Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन बिल (Waqf (Amendment) Bill)के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board ) (AIMPLB))की तरफ से पटना(Patna) में प्रदर्शन किया गया। इसमें देशभर के प्रमुख धार्मिक और सामाजिक मुस्लिम संगठन के लोग भी शामिल हुए। पटना (Patna के गर्दनीबाग में आयोजित धरना प्रदर्शन में RJD सुप्रीमो (RJD chief )लालू यादव (Lalu Yadav)और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शामिल हुए। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाईचारे को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। वहीं लालू यादव ने भी बिल को वापस लेने की मांग की। आरजेडी(RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि, हमारे नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) यहां आपका साथ देने और आपके हाथ मजबूत करने आए हैं।
#protestagainstwaqfamendmentbill #waqfamendmentbill #protestonwaqfbill #aimplbprotestonwaqfbill #waqfamendmentbill #waqfboardamendmentbill
~HT.97~CO.360~ED.107~